23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान को ही संसार में सबसे बड़ा साथी मानें : जीयर स्वामी

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्वामी जी का किया दर्शन

आरा.

उदवंतनगर प्रखंड के चौराई गांव में जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हो रहे श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में काफी संख्या में लोग आकर प्रवचन सुन रहे हैं एवं प्रसाद ले रहे हैं. इसी दौरान रविवार को बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सीनेट सदस्य संतोष तिवारी एवं पप्पू जी के साथ स्वामी जी के दर्शन करने हेतु चौराई यज्ञ स्थल पहुंचे.

उन्होंने स्वामी जी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया तथा आशीर्वाद लिया. स्वामी जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि धर्मपालन में कभी भी बहानेबाजी नहीं करनी चाहिए. जीयर स्वामी ने कहा कि संसार में न तो कोई किसी का मित्र है, न शत्रु है मनुष्य किसी को अपना शत्रु मानकर उसपर क्रोध करते हैं; वे वास्तव में अपनी ही हानि करते हैं. संसार विष्णुमय है. शरीर का एक अंग दूसरे अंग का शत्रु कैसे हो सकता है ? भगवान की कथा में श्रद्धा करें. भगवान की प्रतिमा की पूजा करें, भगवा का स्मरण करें. भगवान के ही चरण कमलों में शिश झुकावें, भगवान को को ही संसार में सबसे बड़ा साथी माने, भगवान का ही सेवक बने और भगवान के ही चरण कमलों में संपूर्ण रूप से आत्मसमर्पण कर दें. जो भक्त इस प्रकार भगवान की भक्ति करते हैं, वे इस संसार के बंधन से मुक्त होकर परमपद पाते हैं. तुम परमेश्वर और भोग दोनों की सेवा नहीं कर सकते. विषय न बटोरे, कल के लिए चिंता न करो. कल अपनी चिंता आप करेगा. सदा स्मरण करने योग्य तो एक ही वस्तु है. सदा सर्वदा सर्वत्र श्रीकृष्ण के सुंदर नाम के स्मरण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel