जगदीशपुर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जगदीशपुर की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू के जगदीशपुर स्थित आवास पर आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप तथा संचालन सचिव जयप्रकाश ठाकुर ने किया. बैठक में सभी कोटि यथा नियोजित, विशिष्ट, अध्यापक, प्रधान की मुख्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की सेवा निरंतरता, वित्तीय उन्नयन, सेवा संरक्षण व विशिष्ट शिक्षकों के सेवा संधारण कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर संपन्न कराया जायेगा. इसके साथ ही संघ की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सभी संवर्ग के शिक्षक शामिल रहेंगे. अगले महीने प्रखंड स्तर पर शिक्षक सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु,प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, सचिव जयप्रकाश ठाकुर, जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, महासचिव चंद्रदेव कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, राधेश्याम सिंह, शशिभूषण पाल, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जयप्रकाश कश्यप, उमेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,सरोज कुमार , मृत्युंजय चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी