आरा.
सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव में गुरुवार की देर शाम घर से बुला कर जहर देकर एक फाइनेंस कर्मी की हत्या कर दी गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक की दोनों आंखें एवं होंठ पर काला निशान पाया गया है. परिजन द्वारा मृतक के दो दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव निवासी चंद्रिका सिंह का 35 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार सिंह है. आरा शहर के कतीरा स्थित एचडीएफसी बैंक में फाइनेंस कर्मी का काम करता था. इधर, मृतक के भाई गणेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दो बजे उसके दोस्त रुपेश और टूना आये और उसे अपने साथ बाइक से नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव ले गये. शाम पांच बजे दोनों फोर व्हीलर से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दीपक कुमार सिंह को बेहोशी की हालात में घर लेकर आये. घर वालों से बोला कि इसे ठंड लग गया है, तेल लगा दो. इसके बाद वे लोग चले गये. कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उसे नारायणपुर स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को वापस गांव ले गये और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के भाई गणेश सिंह ने उसके दोस्त रूपेश एवं टुना पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंस कर्मी की मौत जहर देने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं सहार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के भाई गणेश सिंह के द्वारा उसे अपने साथ ले जाकर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए उसके दो दोस्त रूपेश एवं टूना के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पश्चात पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां सुनैना देवी, पत्नी पुष्पा देवी व एक पुत्र बिट्टू एवं एक पुत्री रौशनी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां सुनैना देवी, पत्नी पुष्पा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

