आरा.
परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल पर भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में मंगलवार को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे के बीच में संपन्न होगा. सप्त दिवसीय होनेवाला कथा एवं स्वामी जी का कथा अंतिम दिवस सात अक्टूबर 2025 को 8:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक होगा. अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होगा, जिसके अवसर पर विशेष विशेष भोज भंडारे का भी आयोजन किया गया है. धर्म सम्मेलन में अलग-अलग जगहों से कई दिव्य महापुरुष, संत, महात्मा, विद्वान शामिल होंगे. एक अक्टूबर से चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में निरंतर श्री अयोध्या नाथ स्वामी जी, श्री बैकुंठ नाथ स्वामी जी, श्री मुक्तिनाथ स्वामी जी, श्री आनंद बिहारी शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद्भागवत गीता, श्री रामचरितमानस की कथा सप्ताह के रूप में श्रवण कराया जा रहा है. पूज्य श्री जीयर स्वामी जी का प्रवचन पिछले चार महीना से निरंतर अपने समय अनुसार चल रहा है. जिसका समापन श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

