13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पट खुलते ही माता दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्र की सप्तमी को नगर में बने छोटे पंडालों में पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

आरा. शारदीय नवरात्र की सप्तमी को नगर में बने छोटे पंडालों में पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पंडाल तक पहुंचने लगे. शेर पर सवार मां के दर्शन के बाद ही भक्त अपने अपने कामों को गये. पूरे दिन मां की पूजा-अर्चना होती रही. भक्त भी मां की आराधना में लीन रहे. पट खुलते ही मां के चरणों में बली प्रदान का कार्य प्रारंभ हो गया. पूजा स्थल पर मां की जयकारे के बीच मां के दर्शन को तांता लगा था. पट खुलने के बाद से ही लगातार पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने मां दुर्गा की पूजा-आराधना की. इस दौरान भक्तों ने मां के दर्शन कर अपने व अपने परिवार की खुशी के लिए आशीर्वाद मांगा. शुभ मुहूर्त में घंटे एवं शंख ध्वनियों के बीच पट खोलने का सिलसिला शुरू हो गया. भक्ति गीतों की गूंज सुनाई देने लगी. या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता जैसे महामंत्र से गूंजते रहे. नगर में भव्य पंडालों एवं मां की भव्य प्रतिमाओं की धूम रही. पूजा समितियां लगातार पंडालों को भव्य रूप देने में लग रहे. घरों में भी श्रद्धालुओं ने की मां की पूजा अर्चना : कई श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इस दौरान पंडितों व आचार्यों द्वारा विधि- विधान के साथ पूजा करायी गयी. वहीं श्रद्धालुओं व पंडितों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. कई श्रद्धालुओं ने दुर्गा चालीसा का भी पाठ किया. इससे पूरा माहौल भक्तिमय लग रहा था. हर तरफ शंख ध्वनि से वातावरण गूंज रहा है. वहीं कई लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत बजा रहे हैं. इस दौरान भगवान श्री राम के भक्तों ने रामचरितमानस के नवाह परायण पाठ को लेकर सातवें दिन का पाठ किया व प्रभु में अपनी भक्ति समर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel