शाहपुर. शाहपुर नगर पंचायत के शाहपुर-मिश्रवलिया रोड स्थित बाल पर आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान गुरुवार की दोपहर में आई तेज आंधी और बारिश ने अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न कर दी थी. शांति व्यवस्था गड़बड़ा गयी थी. सभी टेंट के बांस उखड़ कर गिर गए थे.. जगह-जगह कीचड़ एवं पानी का जमाव हो गया था. सभी तरह के लाइट, तार एवं टेलीविजन टूट कर ध्वस्त हो चुके थे. फिर भी राहत की बात है कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई. तेज आंधी और पानी के बावजूद मौसम की चुनौतियों को सफलता पूर्वक पार करते हुए शुक्रवार से महायज्ञ के सभी कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार संचालित हो रहे हैं. यज्ञ समिति के सदस्य, सैकड़ों नवयुवक एवं स्वयंसेवकों के अथक परिश्रम के कारण यज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के प्रार्थना, अनुष्ठान और सामुदायिक गतिविधिया शुक्रवार के सुबह से सुचारु शुरू करा दी गयी है. प्रवचन कार्यक्रम भी दूसरा पंडाल लगाकर शुक्रवार की दोपहर विभिन्न साधु संत महाराज द्वारा सुचारू रूप से शुरू करा दी गयी है.
फोटो -01, 02 थोड़ी देर बाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

