आरा.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिले के अंतर्गत छह नवंबर को सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुआ है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में शुक्रवार 14 नवंबर को मतगणना दिवस निर्धारित किया गया है. ऐसी स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के कारण जिला के प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, माध्यमिक स्कूल एवं उच्च विद्यालय के संचालन से बच्चों के शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं. इसे देखते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने इन सभी विद्यालयों को 14 नवंबर को बंद रखने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

