10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी से चुनाव आयोग देखेगा मतदान बूथों की गतिविधियां

कंट्रोल रूम का नं 06182299972हर दो घंटे पर इसीआइ नेट के माध्यम से देनी होगी रिपोर्ट

उदवंंतनगर.

192 संदेश विधानसभा चुनाव का कंट्रोल रूम उदवंंतनगर बीआरसी में बनाया गया है. कंट्रोल में बैठे कर्मी वेव कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान बूथों पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इसीआइ नेट से चुनाव आयोग को डाटा संकलन में सहूलियतें होंगी. कंट्रोल रूम के माध्यम से चुनाव आयोग शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करा सकेगा.

किसी भी तरह की गड़बड़ी या शिकायत को लेकर कंट्रोल रूम द्वारा टेलीफोन नं 06182299972 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि संदेश विधानसभा क्षेत्र सभी मतदान बूथों की गतिविधियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकेगा. पोलिंग पार्टियों के पहुंचने से लेकर मतदान एवं मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की रवानगी तक इसीआइ नेट के माध्यम से हर जानकारी कंट्रोल रूम व जिला नियंत्रण कक्ष को होगा. प्रोजाइडिंग ऑफिसर इसीआइ नेट ऐप से प्रोलागिंग कर बूथ पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने की रिपोर्टिंग करेंगे. गुरुवार की सुबह पांच बजे माक पाल संपन्न कराया जायेगा तथा हर दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत सहित अन्य गतिविधियों की रिपोर्टिंग भी इसीआइनेट के माध्यम से कंट्रोल रूम को देना जरूरी है. सभी मतदान केंद्रों पर दो सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. एक कैमरा मतदान कक्ष के अंदर तथा दूसरा कैमरा मतदान कक्ष के बाहर की गतिविधियों को कैद करेगा. वेव कास्टिंग के माध्यम से हर पल की सभी गतिविधियों को चुनाव आयोग तीसरी नेत्र से देख सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel