18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड अध्यक्षों के बीच कांग्रेस ने किया झंडा का वितरण

हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान के तहत पार्टी कार्यालय शहीद भवन में बांटा गया झंडा

आरा.

हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान के तहत पार्टी कार्यालय शहीद भवन में विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों एवं आमजनों के बीच अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में जिला प्रभारी मनीष पटेल के हाथों व्यापक तौर पर झंडा का वितरण कार्यक्रम किया गया. बाद में जिलाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि यह अभियान केवल झंडा लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य राहुल गांधी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना तथा लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता को जागरूक करना भी है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं और युवाओं से आह्वान किया कि इस गूंगी-बहरी डबल इंजन की सरकार जो भ्रष्टाचार के आकंठ में पूरी तरह डूब चुकी है. उसे आनेवाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है. जिला प्रभारी मनीष पटेल ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक देश के प्रत्येक गांव और उसके हरेक घर में झंडा नहीं फहरा दिया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि जनता का उत्साह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बिहार ही नहीं, पूरे देश में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. इस अवसर पर अशोक राम अध्यक्ष भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी, जिला प्रभारी मनीष पटेल, डॉ अमित कुमार द्विवेदी प्रवक्ता भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी, जंग बहादुर सिंह, अशोक यादव, डॉ श्रीधर तिवारी, पन्नग त्रिपाठी, विजेंद्र राय, सूरज प्रकाश, रवि राम, घनश्याम चौधरी, अजय पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel