आरा.
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से अलंकृत इंदिरा गांधी का 41वां शहादत दिवस एवं देश के प्रथम पूर्व उपप्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह का आयोजन भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में स्थानीय पार्टी कार्यालय शहीद भवन, आरा में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर की गयी. उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल है. उन्होंने राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारत की वैश्विक पहचान को सशक्त किया. उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली आज भी हर कांग्रेसजन के लिए प्रेरणास्रोत है. आज जब देश में वैचारिक विभाजन और सामाजिक असमानता जैसी चुनौतियां हैं, तब इंदिरा गांधी के विचारों पर चलना और भी प्रासंगिक हो गया है. उन्होंने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए बताया कि सरदार पटेल भारतीय राजनीति में दृढ़ इच्छाशक्ति, निष्ठा और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे. स्वतंत्रता संग्राम में उनका नेतृत्व और देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही. उन्होंने संवाद, कूटनीति और साहस से 562 रियासतों को एक राष्ट्र में जोड़ा. उनकी राजनीतिक इच्छा एक सशक्त, एकीकृत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण था. कार्यक्रम में घनश्याम उपाध्याय, अशोक सिंह यादव, विरेन्द्र मिश्रा, हकीम प्रसाद, बृजेंद्र राय, प्रमोद राय, राजकुमार पाठक, मुकेश सिंह, सुरेंद्र चौधरी, उदय कुमार, शिवनाथ पासवान, दिलीप कुमार, श्रीकांत पासवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

