9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news. समय पर और सुव्यवस्थित रूप से पूरी करें सभी व्यवस्थाएं : डीएम

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह ऐतिहासिक उत्सव दिनांक 23 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक राजकीय समारोह के रूप में भव्य और आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा. समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आरा स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान के वीर कुंवर सिंह पार्क में एवं जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत वीर कुंवर सिंह किला मैदान में किया जाएगा. कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, वीर कुंवर सिंह पार्क में झंडोत्तोलन, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण समारोह, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, आरा की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान, रामापुर सनदिया ग्राम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल रहेगा. इसके साथ ही एंबुलेंस एवं यातायात व्यवस्था, सड़क एवं समारोह स्थल की सफाई, पानी का छिड़काव, पार्क का सौंदर्यीकरण, तालाब की सफाई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे यह उत्सव जिलेवासियों के लिए एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक अनुभव बने.

इस बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, नगर आयुक्त,नजारत उपसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर एवं जगदीशपुर , प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel