21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलेबी दौड़ में प्रतियोगिता में बालक मध्य विद्यालय पीरो के धीरज को मिला पहला स्थान

दिव्यांगता दिवस पर पीरो में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पीरो

. विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा विभाग के तत्वावधान आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बालक मध्य विद्यालय पीरो के प्रधानाध्यपक मिथलेश मिश्र एवं मध्य विद्यालय नोनार के सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश मिश्र द्वारा किया गया.

मानसिक मंद दिव्यांग बच्चों के बीच जलेबी दौड़ में धीरज कुमार, बालक मध्य विद्यालय पीरो को प्रथम, कुश पंडित मध्य विद्यालय लहरी तिवारीडीह को द्वितीय व दीपू कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरी तिवारीडिह को तृतीय स्थान मिला. मानसिक मंद बालिकाओं की जलेबी दौड़ में वैष्णवी कुमारी बालक मध्य विद्यालय पीरो को प्रथम, जूली कुमारी मध्य विद्यालय तिलाठ को द्वितीय, रंजन कुमारी बालक मध्य विद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया. श्रवण बाधित बच्चों के बोरा दौड़ प्रतियोगिता में शनि कुमार बालक मध्य विद्यालय पीरो को प्रथम , गुडडू कुमार बालक मध्य विद्यालय पीरो को द्वितीय स्थान हासिल हुआ.सूई धागा प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी बालक मध्य विद्यालय पीरो को प्रथम, रानी कुमारी प्लस टू हाई स्कूल पीरो को द्वितीय व सोनम कुमारी मध्य विद्यालय तार को तृतीय स्थान मिला. संगीत प्रतियोगिता में दृष्टिवाधित बालक गोविंद कुमार को प्रथम व प्रिंस कुमार द्वितीय स्थान पर रहे.निबंध लेखन में अस्थि दिव्यागं बालक पवन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस कार्यक्रम में समावेशी शिक्षा विभाग के साधन सेवी शशिभूषण पंडित, रिसोर्स सेन्टर प्रभारी उमाशंकर पाठक, संसाधन शिक्षक धनंजय कुमार पान्डेय, सच्चिदानंद सिंह,बिमला कुमारी, श्वाति कुमारी, मो मेराज , सुरेन्द कुमार शर्मा , सुनील कुमार, मो जाहिद , वाजिदा आदि शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संसाधन शिक्षक धनंजय कुमार पान्डेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel