आरा.
जिले में 05 मई से जून के अंत तक प्रत्येक पंचायत स्तर पर दो दिन कृषि कनेक्शन के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया गया कि मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आवेदकों की सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मात्र 138 किसानों द्वारा कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है. 15 मई को फरना, सकडडी, बिरमपुर, महुली, कारीसाथ, सरथुआ एवं पांडुरा पंचायत में कैंप आयोजित है. जबकि 16 मई को मखदुमपुर डुमरा, मसाढ़, सोनपुरा, रामासांढ़, गजियापुर, चंदा एवं भदवर पंचायत में कैंप आयोजित है. वहीं, 17 मई को पिरौटा, नवादाबेन, उदवंतनगर, संदेश, गुंडी पूर्वी, दौलतपुर एवं धन्डीहा पंचायत में कैंप आयोजित है. अधिक-से-अधिक किसान कृषि कार्य के लिए नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड, जमीन से जुड़े कागज खेसरा तथा फोटो लेकर नजदीकी कैंप में आवेदन कर सकते हैं. कैंप में उपलब्ध कर्मी द्वारा तत्काल किसानों के आवेदन को ऑन लाइन कर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त किसान सुविधा ऐप्प, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं. मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गयी है. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है. कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है