आरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जिले में प्रारंभ हो चुकी है. एक अगस्त को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. इसके साथ ही दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है, जो एक सितंबर तक चलेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस बार लोगों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. सभी प्रखंड और नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जो रविवार सहित प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक संचालित रहेंगे. मतदाता यहां अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. मतदाता चाहें तो यह कार्य ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं. साथ ही, संबंधित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्रों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं. नाम जोड़ने के लिए फॉर्म- 6, नाम हटाने के लिए फॉर्म- 7 और विवरण में सुधार या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 का उपयोग किया जायेगा. दिव्यांग मतदाताओं के चिह्नांकन हेतु भी फॉर्म- 8 ही प्रयुक्त होगा. सभी प्राप्त दावों और आपत्तियों का निष्पादन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा 25 सितंबर तक किया जायेगा. अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 सितंबर को किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि सभी योग्य नागरिक इस प्रक्रिया में भाग लें, ताकि कोई पात्र मतदाता छूट न जाये और सभी लोकतांत्रिक अधिकार का पूर्ण उपयोग कर सकें.
जदयू की अगिआंव विधानसभा स्तरीय बैठक
गड़हनी. अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची मिलान को लेकर बुधवार को जदयू की महत्वपूर्ण बैठक जानकी पैलेस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अमरीश सिंह तोमर ने की, संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार पांडेय ने किया. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा एक अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची से हटाये गये नामों का मिलान किया गया. नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बूथों के बीएलओ से संपर्क कर मतदाताओं के नामों का मिलान कराएं. जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं, उनका नाम दोबारा जुड़वाने के लिए तत्परता से प्रयास करें. बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र से कुल 20417 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं. इसलिए हर बूथ पर जाकर सूची का मिलान आवश्यक है. पंचायत अध्यक्षों और बीएलए-1 तथा बीएलए-2 को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में जिला संगठन प्रभारी राज किशोर दांगी, कार्यक्रम प्रभारी चंदेश्वर चौधरी उर्फ धनजी, विधानसभा प्रभारी अरविंद उपाध्याय सहित तीनों प्रखंडों के दर्जनों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.
10 तक अपलोड कराएं कागजात : बीडीओ
उदवंतनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में बीडीओ सह सहायक निबंधन निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 10 अगस्त तक एसआइआर के तहत दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि बैठक में पूर्व समीक्षा की गयी और विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विहित प्रपत्रों के साथ दस्तावेज अपलोड करने को कहा गया है. इसके साथ ही दावा, आपत्ति एवं सुधार के लिए अधिक से अधिक प्रपत्र इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया. दावा व आपत्ति की अंतिम तिथि एक सितंबर निर्धारित की गयी है. बैठक में सुनील कुमार सिंह, पल्लवी, आरती, संतोष कुमार सिंह, कुंदन कुमार, मो. यूसुफ सहित सभी पर्यवेक्षक और बीएलओ उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

