पीरो.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरु””आत्मनिर्भर भारत”” संकल्प अभियान के तहत पीरो में आयोजित शिविर के दौरान लगभग 1,100 लोगों ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प पत्र भरा. यहां आयोजित शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के पीरो नगर मंडल अध्यक्ष रोहित वर्मा उर्फ सोनू वर्मा व हसन बजार मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करना है. शिविर की शुरुआत ””भारत माता की जय”” और ””स्वदेशी अपनाओ, विकसित भारत बनाओ”” जैसे नारे से की गयी. मौके पर मौजूद भाजपा के तरारी विधानसभा प्रभारी राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए सभी देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे देश का पैसा देश में रहेगा, जिससे भारत तेजी से विकसित होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. कुशवाहा ने ””हर घर, घर-घर स्वदेशी अभियान”” चलाने पर जोर दिया. वहीं, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री मदन स्नेही ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोग देश में बने खिलौने इलेक्ट्रॉनिक सामान बर्तन और कपड़े जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुओं का इस्तेमाल करें.यह कार्यक्रम पीरो अनुमंडल के सभी मंडलों में चलाया जायेगा. शिविर में रवि केसरी, सहार मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, जिला पार्षद गिरीश नंदन उर्फ राकेश राय ,भरत राय,जयंत किशोर, सिकरहटा मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह चंद्रवंशी, तरारी मंडल अध्यक्ष अभय सिंह समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

