उदवंतनगर.
गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के जीरो माइल पर तपोमूर्ति संत सुंदर राज (यतिराज) महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का शुभारंभ जलभरी यात्रा के साथ हुआ. गाजे-बाजे के साथ जीरो माइल स्थित यज्ञ मंडप से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लिए बेहरा गांव स्थित पोखरा के लिए प्रस्थान किये. हर-हर महादेव व लक्ष्मी नारायण के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. बेहरा के पवित्र सरोवर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गयी. जलभरी के बाद जलयात्रा पुनः जीरो माइल स्थित यज्ञशाला पहुंची. जलभरी से आये कलश जल को यज्ञमंडप में रखा गया. जीरो माइल स्थित त्रिदंडी देव धाम राधाकृष्ण मंदिर के महंत ज्योति नारायणाचार्य ने बताया कि तपोमूर्ति संत सुंदर राज (यतिराज) महाराज जी के सानिध्य में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. 16 मई शुक्रवार को अरणी मंथन के साथ यज्ञाहुति दी जायेगी. गुरुवार से तपोमूर्ति संत सुंदर राज (यतिराज) महाराज जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कर सकेंगे. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष करुण कुमार सिंह ने बताया कि श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में होंगे क्षेत्र की जनता का व्यापक सहयोग मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में शामिल होने का अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

