आरा.
एनटीपीसी द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान के किये गये सौंदर्यीकरण के बाद जिला प्रशासन को सौंपा जाना था. एनटीपीसी महज इस कार्य के लिए एजेंसी का काम कर रहा था, पर समय सीमा बीतने के बाद भी अभी तक इसका हैंड ओवर का कार्य नहीं हो सका है. एनटीपीसी के आग्रह के बाद भी जिला प्रशासन मैदान का हैंड ओवर नहीं करा रहा है. इससे एनटीपीसी महकमे में काफी परेशानी है. मैदान में कार्यरत कर्मचारी भी काफी परेशान हैं. एनटीपीसी द्वारा मैदान को जिले को हैंड ओवर करने का कार्यक्रम 28 फरवरी,2025 निर्धारित किया गया था, पर जिला प्रशासन की लापरवाही एवं सुस्ती के कारण ऐसा नहीं हो पाया. अब आठ मार्च को तिथि निर्धारित की गयी है, पर जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण ऐसा कहा जा सकता है कि आठ मार्च को भी हैंडओवर का कार्य नहीं हो पायेगा. मैदान में कार्यरत कर्मचारी का कहना है कि हमलोग आठ मार्च के बाद यहां से चले जायेंगे. अब प्रश्न उठता है कि इसके बाद इस मैदान का रखरखाव किसके द्वारा किया जायेगा. करोड़ों की लागत से किये गये सौदर्यीकरण का क्या होगा. पूर्व केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के प्रयास से शहर के हृदयस्थली कहे जानेवाले वीर कुंवर सिंह मैदान का कायाकल्प हो गया. इसका सौदर्यीकरण कराया गया है, ताकि नगरवासियों सहित जिलेवासियों को इसका लाभ मिल सके.अभी तक बंद पड़ा है आधुनिक शौचालय व स्नानागार :
हालात ऐसी है कि अभी तक मैदान में लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया आधुनिक शौचालय एवं स्नानागार अभी तक बंद पड़ा है. इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इसमें ताला लटक रहा है. जबकि इसमें 16 आधुनिक शौचालय बनाये गये हैं. वही 6 स्नानागार भी बनाये गये हैं, पर जिला प्रशासन द्वारा मैदान का हैंड ओवर नहीं लेने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. जबकि मैदान में टहलने वाले लोग शौचालय के लिए मजबूरन अन्य जगहों पर जाते है. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है