आरा.
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों से विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने जैसे इ-केवाइसी युक्तधारा एवं खेल मैदान की समीक्षा की. कहा कि इ-केवाइसी एक सप्ताह के अंदर में शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे. युक्ताधारा में वित्तीय वर्ष 2026-27 का वार्षिक योजना शत प्रतिशत करने का आदेश दिया. इसी तरह से शत प्रतिशत इएमआर तीन दिनों में निर्गत करने कहा. वहीं, खेल मैदान में सभी पूर्ण योजना का हस्तारण एक सप्ताह में विभाग को कर देने को कहा. डीडीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष में मुंडका से बनाये गये जिले के सभी खेल मैदानों में रोस्टर तैयार करके विभिन्न खेलों का आयोजन करना सुनिश्चित करें. यह सभी कार्य खेल दिवस के पहले पूर्ण हो जाने चाहिए. मनरेगा में सभी श्रमिकों को 100 दिनों का रोजगार देने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त ने बताया कि सभी कार्य समय से पूर्ण हों. किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

