पीरो.
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ कई संगठन लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके तहत कई तरह की गतिविधियां की जा रही हैं. शुक्रवार को जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से हाथों में मेहंदी रचाकर महिला मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. जीविका दीदियों द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं सहित दूसरे मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी दी जा रही है. जीविका दीदियों के इस अभियान से खासकर महिला मतदाताओं में काफी असर दिख रहा है. महिलाएं प्रेरित होकर मतदान करने के लिए संकल्पित हो रही हैं. जीविका दीदियों के अलावे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं भी मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इसके लिए उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में कई प्रकार की गतिविधियां करायी जा रही हैं. इधर सरकारी व निजी विद्यालयों में खत लिखो अभियान के तहत छात्र-छात्राएं अपने मम्मी-पापा को पत्र लिखकर उन्हें मतदान में अचूक रूप से हिस्सा लेने के लिए संकल्पित करा रहे हैं. जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम था वहां चुनाव कार्य से जुडे अधिकारी बैठक कर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.वहीं प्रशासन द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए शपथ दिलाई जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

