15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब जमाबंदी पंजी देखना होगा सरल, नहीं लगाना होगा कर्मचारी का चक्कर

अंचल कार्यालय में देना होगा आवेदन, तय समय में होगा समस्या का समाधान

कोईलवर.

अंचल कार्यालय में जमाबंदी पंजी का अवलोकन करने के लिए अब आपको राजस्व कर्मचारियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस सुविधा को सरल करते हुए अंचल कार्यालय कोईलवर में नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. अब अंचल से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आपको बस आवेदन देना होगा, जिसके बाद एक तय समयसीमा में आपको उस आवेदन की प्रतिक्रिया प्राप्त हो जायेगी.

राजस्व कर्मचारियों की परिक्रमा से मिलेगी मुक्ति

राजस्व कर्मचारियों के पास रखी जमाबंदी पंजी समेत अन्य गोपनीय फाइलों का सीधा अवलोकन अब आम लोगों के लिए असंभव होगा. अगर आपको अंचल में राजस्व कर्मचारी या अन्य किसी कर्मी के माध्यम से किसी भी फाइल को देखना हो, तो इसके लिए आपको पहले अंचल कार्यालय में आवेदन देना होगा. फिर तय समयसीमा के अंदर उसका निष्पादन किया जायेगा. इस व्यवस्था से न केवल जमीन विवाद में कमी आयेगी, बल्कि अंचल कार्यालय में और राजस्व कर्मियों के पीछे घूमने वाली बेवजह भीड़ से भी मुक्ति मिलेगी.

बेवजह राजस्व कर्मियों से मिलने पर होगी कार्रवाई

इस बाबत बात करते हुए अंचल राजस्व पदाधिकारी राजभूषण सिंह ने बताया कि अंचल से जुड़े किसी भी कार्य के लिए अब सीधा अंचल कार्यालय में आवेदन देना होगा. जिसके बाद एक तय समयसीमा के अंदर उसका निष्पादन किया जायेगा. फिर वो चाहे जमाबंदी पंजी देखना हो या दाखिल-खारिज से जुड़ी कोई समस्या हो या फिर अंचल से जुड़ा कोई अन्य कार्य हो. उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अगर आपको आपकी जमाबंदी पंजी का अवलोकन करना हो, तो अब राजस्व कर्मचारी के जरिये सीधा उसका अवलोकन नहीं हो पायेगा. इसके लिए आपको अंचल कार्यालय में जमीन की रसीद, आवेदक का रैयत से जुड़ा वंशावली आवेदन के साथ संलग्न करते हुए आवेदन देना होगा, जिसके बाद एक तय समयसीमा पर उसका निष्पादन होगा. साथ ही आवेदन में जमाबंदी पंजी से जुड़ी जिस बात को जानना चाहते हैं उस का उल्लेख करते हुए आपको लिखित जवाब दिया जायेगा न कि जमाबंदी पंजी की मूलप्रति दिखायी जायेगी या छायाप्रति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अब राजस्व कर्मचारियों के कार्यालय की हर एक जानकारी पदाधिकारी को देनी होगी. उनके कार्यालय का ताला-चाबी भी अब अधिकारी के पास रहेगा जो सिर्फ कार्यालय अवधि में ही उन्हें मिलेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कार्यालय अवधि में किसी भी सूरत में गैरजरूरी लोग राजस्व कर्मचारी के कक्ष में अगर पाये जाते हैं तो वैसे व्यक्तियों को जेल भेजा जायेगा. साथ ही संबंधित कर्मचारी पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी कर्मियों से इसे हर हाल सुनिश्चित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel