चरपोखरी.
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में बुधवार को पीरो एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक कर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के शत-प्रतिशत लाभुकों का इ-केवाइसी जल्द-से-जल्द पूरा कराया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि लाभुकों को खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.सभी विक्रेताओं को पूरी मात्रा और उच्च गुणवत्ता का अनाज उपलब्ध कराना अनिवार्य है. एसडीओ ने सामाजिक सरोकार पर जोर देते हुए विक्रेताओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र के गरीब, वृद्ध, असहाय, विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर उनका नाम राशन कार्ड से जुड़वाने के लिए उन्हें प्रेरित करें. अगर जो लोग तकनीक के अभाव में स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वे सीधे अनुमंडल कार्यालय आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. जहां उनके कार्ड की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर भी निःशुल्क आवेदन की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी को भी एक रुपये देने की आवश्यकता नहीं है. यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है. यदि कोई बिचौलिया कार्ड बनवाने के नाम पर पैसों की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना एसडीओ को दें, ताकि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस मौके पर चरपोखरी एमओ अंशु कुमार दीपक सहित सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.
चरपोखरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में बुधवार को पीरो एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक कर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के शत-प्रतिशत लाभुकों का इ-केवाइसी जल्द-से-जल्द पूरा कराया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि लाभुकों को खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी विक्रेताओं को पूरी मात्रा और उच्च गुणवत्ता का अनाज उपलब्ध कराना अनिवार्य है. एसडीओ ने सामाजिक सरोकार पर जोर देते हुए विक्रेताओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र के गरीब, वृद्ध, असहाय, विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर उनका नाम राशन कार्ड से जुड़वाने के लिए उन्हें प्रेरित करें. अगर जो लोग तकनीक के अभाव में स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वे सीधे अनुमंडल कार्यालय आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. जहां उनके कार्ड की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर भी निःशुल्क आवेदन की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी को भी एक रुपये देने की आवश्यकता नहीं है. यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है. यदि कोई बिचौलिया कार्ड बनवाने के नाम पर पैसों की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना एसडीओ को दें, ताकि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस मौके पर चरपोखरी एमओ अंशु कुमार दीपक सहित सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

