जगदीशपुर.
पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जगदीशपुर सवारथ साह हाइस्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी की सरकार आते ही किसानों का बिजली बिल माफ किया जायेगा और किसानों की आय दोगुनी की जायेगी. तेजस्वी की सरकार बनेगी तो पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार होगी. बिहार में कल-कारखाना व उद्योग लगेंगे. युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही बाबू कुंवर सिंह की नगरी जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा मिलेगा. जगदीशपुर में डिग्री कॉलेज खुलेगा व स्टेडियम बनेगा, जिससे कि भोजपुर जिला का युवा मेडल लेकर आएं. युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नौकरी चाहिए तो तेजस्वी सरकार बनाइये. तेजस्वी सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि फैक्ट्री गुजरात में लगेगी और वोट बिहार से लिया जायेगा ऐसा नहीं चलेगा. प्रधानमंत्री को झूठ का फैक्ट्री बताते हुए कहा कि मोदी जी बिहार में चुनाव के समय जनता को बरगलाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम यहां आपसे से आशीर्वाद लेने व महागठबंधन के प्रत्याशी किशोर कुणाल के लिए वोट मांगने आये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

