21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सालों से गायब जंगलराज को फिर से आने नहीं देना है : योगी

गड़हनी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एनडीए की सरकार बनानी है

गड़हनी.

गड़हनी स्टेडियम में अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेश पासवान के पक्ष में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से वोट देकर जिताने की अपील की और कहा कि इस बारिश के भी भारी संख्या में जनता उपस्थित है. इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं और नमस्कार करता हूं.

साथ ही कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू कुंवर सिंह की धरती पर मैं आप लोगों से अपील करने आया हूं कि 20 साल पहले जो जंगलराज था उसको फिर से पनपने नहीं देना है. नहीं तो फिर से बिहार पीछे चला जायेगा. अब लालटेन की कोई जरूरत नहीं. क्योंकि बिजली की रोशनी मिल रही है. अपराध व लूट से बिहार आगे निकल चुका है और मोदी सरकार की अगुआई में देश दुनिया के पटल पर अपना परचम लहरा रहा है. वहीं बिहार में सुशासन की सरकार है और मोदी व नीतीश के नेतृत्व में बिहार विकास की ऊंचाइयों पर है और आज विकास राज्य के नाम से जाना जाता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज से बिहार आज तरक्की की ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर 10- 10 हजार रुपये दिये गये जो आज विरोधियों को चुभ रहा है और महिलाओं से झूठा प्रचार किया जा रहा है कि पैसा सरकार फिर से वापस ले लेगी. कांग्रेस हो, राजद हो ,माले हो सब एक ही थैले के चट्टे बट्टे हैं. इनके झांसे में नहीं आना है. ये वही लोग हैं, जो भारत के विरासत का विरोध करते हैं.

गुलामी की मानसिकता को समर्थन करते हैं, आतंकियों को आमंत्रित करते हैं, पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करते हैं और भारत के नागरिकों को आपस में लड़ाने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के मंसूबे को सफल नहीं होने देना है. इसलिए महागठबंधन पागल बन कर अनाप सनाप बोल रहा है. साथ ही कहा कि यूपी में अपराधियों को जहन्नुम में भेज दिया गया और कम्युनिस्ट यूपी से ऐसे गायब हो गये जैसे गदहे के सींग गायब होते हैं. वैसे ही यहां से भी लाल झंडे को उखाड़ फेंकिये और कमल को खिलाए.ये लाल झंडे समाज के लिये उतने ही खतरनाक है जैसे कपड़ों के लिये दीमक. वहीं, मंच पर आने के बाद योगी आदित्यनाथ को भाजपा के गड़हनी नगर अध्यक्ष चंदन सोनी ने चांदी के मुकुट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधानसभा के प्रभारी यूपी के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उत्तरप्रदेश के राज्यसभा सांसद सतेंद्र सिंह नागर, भाजपा कार्य समिति राजेंद्र तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, अरुण सिंह, बबलू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel