20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद- कांग्रेस का दौर कलंक से कम नहीं था : आदित्यनाथ

शाहपुर विस क्षेत्र के झौंवा हाइस्कूल मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की सभा

शाहपुर.

बिहार में एनडीए के शासन से पहले राजद-कांग्रेस का दौर कलंक से कम नहीं था. तब बिहार में बेरोजगारी, पलायन, अपराध और असुरक्षा चरम पर थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार ने नयी दिशा पकड़ी और आज बिहार विकसित राज्य की ओर बढ़ गया है.

उक्त बातें शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झौंआ हाइस्कूल खेल मैदान में बुधवार को एनडीए प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की पीएम मोदी और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित जीविका दीदीयों के खोते में 10-10 हजार रुपये देकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ दिया है. आज बिहार में प्रति परिवार 125 यूनिट बिजली फ्री में यह डबल इंजन की सरकार दे रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी का जिक्र कतरे हुए कहा कि आज यूपी में माफियाओं का अंत हो गया है. हर तरफ अमन-चैन और शांति है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बना है. जबकि राजद- कांग्रेस और सपा इसका विरोध कर रहे थे. उन्होंने सभा की शुरुआत भोजपुरी में अभिवादन के साथ की और वीर कुंवर सिंह व जगजीवन बाबू को नमन किया. सभा के दौरान हल्की बारिश को उन्होंने “प्रकृति की पुष्पवर्षा” बताते हुए कहा कि यह बिहार की जनता का आशीर्वाद है. योगी ने कहा कि आज बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज, सड़कें, कनेक्टिविटी, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड और घर-घर शौचालय जैसी सुविधाएं के बारे में सभा में मौजूद लोगों को बताया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नए युग की ओर बढ़ रहा है. योगी ने बिहार के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यह धरती चाणक्य, बुद्ध और जयप्रकाश नारायण जैसी महान विभूतियों की जन्मभूमि है. एनडीए की सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है और वादे निभाती है. उन्होंने जनता से अपील की कि विकास की यह रफ्तार थमनी नहीं चाहिए, इसलिए शाहपुर से एनडीए प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा को भारी मतों से विजय दिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel