20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री आरा गौशाला में 130वां गोपाष्टमी महोत्सव मना

दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया तुला दान

आरा.

शहर के गौसगंज सतपहाड़ी स्थित श्री आरा गौशाला में बुधवार को 130वां गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. महोत्सव के दौरान गायत्री परिवार द्वारा पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ, पूजा एवं हवन किया गया. पूजन मातादीन अग्रवाल और कमल बेरिया ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है. गौ सेवा मानव धर्म का कर्तव्य है.

सभी लोगो को गौशाला के लिए सहयोग करना चाहिए. गौशाला महोत्सव की सफलता पर श्री आरा गौशाला के सचिव आलोक बेड़िया ने कहा कि गौशाला का गौरवशाली इतिहास रहा है. 1896 में स्थापित गौशाला में गोपाष्टमी प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. पिछले तीन वर्ष से इसे भव्य महोत्सव का रूप दिया गया, जिसमे आरा सहित जिले भर के हजारों लोग शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव आलोक बेरिया, उपाध्यक्ष मातादीन अग्रवाल, संयुक्त सचिव सचिन जालान, कोषाध्यक्ष संजय जालान, सह कोषाध्यक्ष हर्षित विजय जैन, श्री रामनवमी शोभा यात्रा महासचिव शंभू चौरसिया, संभावना स्कूल की प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह, पत्रकार कृष्ण कुमार, मुकेश पोद्दार, कृष्णा पोद्दार, मनोज खेमानी, विष्णु परशुराम पुरिया, संजय कुमार सिंह, अमित केसरी, आलोक अंजन, लोकेश कुमार हल्दिया, रंजन बेरिया, अजय जालान, संजय कनौडिया, बादल जालान, यश बेरिया, आदित्य बेरिया, माधव बेरिया, मोहित जालान आदि कार्यकर्ता थे. कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद ग्रहण से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel