आरा. सिन्हा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में बुधवार की दोपहर तीन वर्षीय मासूम बच्चा बाढ़ के पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी और परिजनों में कोहराम छा गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी रामरहन बिंद उर्फ मुसाफिर बिंद के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. मृतक के दादा सरीखन प्रसाद ने बताया कि एक माह पूर्व सूरज अपनी मां मुन्नी देवी और बहन पार्वती के साथ गजियापुर स्थित ननिहाल आया था. रक्षाबंधन के बाद वापस घर लौटने वाला था. इसी बीच गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण गांव में बाढ़ का पानी भर गया. बुधवार की दोपहर सूरज खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गया. कुछ ही दूरी पर जमा बाढ़ के पानी में वह फिसल कर डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे डूबते देखा और तुरंत बाहर निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सूरज अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है. मां मुन्नी देवी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

