आरा.
धारिक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, कुलहरिया (आरा) में मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान अपूर्व कुमार ने सभी उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराया और उन्हें अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है. इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

