आरा
. शहर से करोड़ों की हेरोइन की खेप की बरामदगी और तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद नवादा थाने की पुलिस ने सिंडिकेट के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें जहानाबाद के सिकरिया थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी धर्मेंद्र पासवान, पटना के पुनपुन थाने के पकड़ी पुनपुन गांव निवासी महावीर कुमार और मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जेल रोड हनुमान नगर निवासी विकास कुमार उर्फ चंदू कुमार शामिल हैं. शनिवार की रात थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में तीनों को जहानाबाद और पटना स्थित उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है. करोड़ों की तस्करी में गिरफ्तार आरा के अनाइठ निवासी इंद्रजीत कुमार और अंकुश कुमार से पूछताछ में तीनों का नाम आया था. पुलिस तीनों से पूछताछ के आधार पर सिंडिकेट में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है. बता दें कि शुक्रवार की सुबह एसटीएफ और नवादा थाने की संयुक्त टीम द्वारा शहर के धोबी घटवा-अनाइठ मुहल्ले से करीब पांच करोड़ की कीमत की दो किलो 107 ग्राम हेरोइन और सवा लाख रुपये सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. पहले धोबी घटवा के समीप एक कार से 1047 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों तस्करों की निशानदेही पर अनाइठ मुहल्ला निवासी अभिषेक कुमार के घर से एक किलो से अधिक (1064 ग्राम) हेरोइन, अभिषेक कुमार के नाम से विभिन्न बैंकों के चार पास बुक, अलग-अलग लोगों के खिलाफ विभिन्न बैंकों के चेक बुक सहित इंवेस्टमेंट के कुछ अन्य कागजात, प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैली, रबर और एक लाख 11 हजार रुपये बरामद किये गये. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही अभिषेक कुमार भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला था कि हेरोइन की खेप यूपी के गाजीपुर के जमानियां निवासी नौशाद खां के पास से लायी गयी थी. दोनों से पूछताछ में हेरोइन तस्करी गिरोह के पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ था. पकड़े गये सदस्याें ने पुलिस को बताया कि यूपी के गाजीपुर के जमानियां से पूर्व में भी करीब तीन किलो ग्राम हेरोइन लायी गयी थी. हेरोइन की सप्लाई पटना जिले के पुनपुन के महावीर यादव, तरेगना, मसौढ़ी, पटना की रागनी कुमारी, रंजन कुमार, जेल रोड मसाैढ़ी के विकास कुमार, धनरुआ, पटना के मुन्ना कुमार उर्फ राजेश, नीमा ,मसौढ़ी के संतोष शर्मा, नौवाबाग, मसौढ़ी के आकाश कुमार, आरा अनाईठ के पंकज कुमार, कृष्णा चौधरी, बबुरा, भोजपुर के मंजीत कुमार और जहानाबाद के धर्मेंद्र पासवान को की जानी थी. उसके बाद से ही पुलिस सिंडिकेट के सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है