31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर फोर सत्र 2023-27 की परीक्षा आज से

सबसे अधिक रोहतास जिले में 23 केंद्र बनाये गये हैं

आरा

. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर फोर सत्र 2023-27 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी केंद्रों पर प्रश्न और उत्तरपुस्तिका भेज दी गयी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि यह परीक्षा 13, 14, 15, 16 और 19 मई को आयोजित की जायेगी.

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों का निर्देश दिया गया है. किसी भी हालत में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करानी है. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए सभी जिलों में केंद्र निर्धारित किये गये हैं. सबसे अधिक रोहतास जिले में 23 केंद्र बनाये गये हैं.भोजपुर जिले में 21 केंद्रों पर होगी परीक्षाआरएसएम डिग्री काॅलेज, शंतपुर, धनुपरा, एमएम महिला काॅलेज, तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय, पयहारी जी महाराजा काॅलेज, आरएसएम डिग्री काॅलेज, संतपुर, बिंदेश्वरी दुबे महाविद्यालय बिहिया, श्री त्रिदंडी देव डिग्री काॅलेज, गौतमनगर, केके मंडल काॅलेज, जगदीशपुर, संत बरहना महिला काॅलेज, बीएसएस काॅलेज बचरी, तो वहीं पीरो, महात्मा गांधी काॅलेज, लहराबाद, पीरो, जन सहकारी काॅलेज, डीसी बराप गड़हनी, एसेंटीएसएम काॅलेज, पनमारी में परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel