आरा.
जिले के सातों विधानसभा सीटों के लिए आज गुरुवार को 20 लाख 80 हजार 605 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदानकर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. सभी प्रत्याशियों द्वारा बुधवार की शाम तक घर-घर चुनाव प्रचार का अभियान भी समाप्त हो गया है. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कहा कि जिले में चुनाव निष्पक्ष स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. जिले में 20 लाख 80 हजार 605 मतदाता कुल सात विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह का माहौल है. जिलाधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. मतदान केंद्रों के आसपास निषेधात्मक धाराएं लगा दी गयी हैं. पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने पर पाबंदी लगायी गयी है.2551 बूथों पर होगा कुल 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला2551 बूथों पर गुरुवार को मतदाता राजनीतिक दलों व निर्दलीय मिलाकर कुल 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद कर देंगे. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांत वातावरण में चुनाव को संपन्न करने के लिए कुल 200 माइक्रो दंडाधिकारी, 277 सेक्टर दंडाधिकारी, 93 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 31 सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं सात वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

