आरा.
भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नारायणपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आयी है. इस कड़ी में नारायणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से हथियार, कारतूस व मोबाइल के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक कारतूस व पांच मोबाइल बरामद की एवं दो बाइकों को भी जब्त किया. पहली सफलता नारायणपुर पुलिस को थाना क्षेत्र के बनौली मोड़ के पास से मिली. बनौली मोड़ के पास पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उनके पास एक देसी पिस्टल, एक कारतूस व तीन मोबाइल बरामद की एवं उनके पास रहे बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी गोविंद ठाकुर का पुत्र रिशु कुमार, बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के हथेलीपुर मठिया गांव निवासी अमरनाथ गोस्वामी का पुत्र गोविंद कुमार एवं अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव निवासी जयशंकर गिरी का पुत्र रंजीत कुमार गोस्वामी शामिल है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि नारायणपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बनौली मोड़ के पास तीन बदमाश हथियार के साथ दिखे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस को देख तीनों बदमाश भगाने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया. वहीं, सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार रंजीत कुमार गोस्वामी, रिशु कुमार एवं गोविंद कुमार हथियार खरीद-बिक्री का कार्य करते हैं. जबकि दूसरी सफलता नारायणपुर थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के वरुणा पेट्रोल पंप के पास से मिली. वरुण पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने हथियार व मोबाइल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास एक कट्टा व दो मोबाइल बरामद की. वहीं उनके पास रही बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी मनोज साह का पुत्र हरेंद्र साह एवं सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव निवासी गणेश राम का पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि नारायणपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की वरुणा पेट्रोल पंप के साथ दो बदमाश हथियार के साथ दिखे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ली. इसके पश्चात नारायणपुर थाने में पुलिस ने पांचों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

