आरा.
नवादा थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा से गुरुवार को की. गिरफ्तार नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा निवासी बृज किशोर सिंह का पुत्र विक्की कुमार उर्फ लालू राय है.बता दें कि नौ दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा निवासी हृदयानंद सिंह का पुत्र आदित्य प्रताप सिंह चंदवा पुल के पास अपने ग्रीन गार्डन चाय दुकान के अपने काउंटर पर बैठा था. तभी चंदवा रामनगर निवासी विक्की कुमार उर्फ लालू राय अपने दोस्त ललन यादव एवं एक अन्य के साथ उसके दुकान पर गया और खाना खाया. पैसा मांगने पर देने से मना कर दिया. उसके बाद आदित्य प्रताप सिंह के साथ हाथापाई और मारपीट की, जिसमें आदित्य प्रताप सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद उसके द्वारा नवादा थाना में विक्की कुमार उर्फ लालू राय एवं साथ रहे ललन यादव एवं एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

