आरा.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर इकाई द्वारा जेपी स्मारक रमना रोड आरा से प्रदर्शन करते हुए डीइओ कार्यालय पहुंचकर सभा की गयी. प्रदर्शन सह धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू एवं संचालन प्रधान सचिव परमेश्वर पासवान ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने कहा कि विभाग नियमावली की अनदेखी कर शिक्षकों को शोषित करने का काम कर रही है. नियमावली 2012 एवं 2020 में नियोजित शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रमोशन, प्रशिक्षण से 05 वर्षों के पश्चात प्रधानाध्यापक में प्रमोशन एवं 12 वर्षों पर कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ नहीं मिला. जबकि 2024 में एक नयी नियमावली बनाकर ग्रेच्युटी, ग्रुप बीमा, सेवांत लाभ जैसे दर्जनों प्रावधानों का कोई उल्लेख नहीं है. विशिष्ट शिक्षकों का सर्विस बुक संधारण एवं हजारों शिक्षकों का एरियर आज भी लंबित है. विद्यालय अध्यापक शिक्षकों को आवास भत्ता एवं वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है. प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का आज तक सेवा संपुष्टि नहीं की गयी. जिले में हजारों वैसे शिक्षक जिनका दूसरे जिलों से तबादला हुआ है. उनका योगदान करा लिया गया है, लेकिन एचआरएमएसइन नहीं होने से लगभग पांच माह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिलाध्यक्ष एवं प्रधान सचिव परमेश्वर पासवान ने कहा कि अगर डीइओ कार्यालय से एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो जिले में जोरदार आंदोलन किया जायेगा.प्रदर्शन सह धरना स्थल पर डीइओ मानवेंद्र कुमार और डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल पहुंचकर मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वस्त दिया. डीइओ ने बताया कि जिले में कार्यरत एक से पांच तक के शिक्षकों का आज एचआरएमएसइन कर दिया गया. जल्द ही उनके बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. विशिष्ट, अध्यापक और प्रधान शिक्षकों का डीए 58 प्रतिशत हो गया है. बाकी बची समस्याओं का समाधान जल्द करने की बात कही. प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू, प्रधान सचिव परमेश्वर पासवान, उपाध्यक्ष नंद किशोर सिंह, सदाकत हुसैन, संजय कुमार सिंह, शंकर कुमार, निर्भय कुमार सिंह, सचिव उपेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह, विजय सिंह, संतोष कुमार, रितेश कुमार पासवान, राणा जी, निर्भय कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, सचिव मोहम्मद आफताब अहमद सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

