14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aara News : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

सिन्हा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की अचानक मौत हो गयी.

आरा. सिन्हा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की अचानक मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय युवक रास्ते में ही दम तोड़ गया. घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मीपुर गांव निवासी सियाधार पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान थे. वह नौकरी की तैयारी कर रहे थे और रोज की तरह गुरुवार की सुबह दौड़ने के लिए निकले थे. इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन तुरंत उन्हें आरा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना शव को गांव ले जाकर दाह-संस्कार कर दिया. मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन परिजन हृदय गति रुक जाने को मौत का मुख्य कारण मान रहे हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिवार के सदस्य रो-रोकर बुरा हाल हैं. पड़ोसियों और ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र पासवान अपने अनुशासित जीवन और रोजाना व्यायाम के लिए जाने जाते थे. उनकी अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोग और परिवारजन अब भी सदमे में हैं और युवाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता की बात कर रहे हैं. इस घटना ने सभी को चौकन्ना कर दिया है और परिवार पर गहरा दुख डाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel