आरा. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कथुआ गांव में गुरुवार की शाम मछली मारने गये अरवल निवासी युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करपी गांव निवासी 25 वर्षीय लाल किशन बिंद था, जो मजदूरी करता था. रिश्तेदारों के अनुसार, मृतक के चाचा सत्येंद्र बिंद ने बताया कि लाल किशन बिंद और उसका साथी 15 दिन पूर्व अरवल से कथुआ गांव नवनिर्मित आइटीआइ भवन में मजदूरी करने आए थे. गुरुवार की शाम वह गांव में स्थित नहर में मछली मारने गये थे, जहां पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिरकर डूब गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पाकर शव को पानी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक अपने छह भाई और चार बहनों में सबसे बड़ा था. उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व शांति देवी से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद वह अलग हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बुरी स्थिति में हैं. मृतक के निधन से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

