आरा
. जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पिरौटा में सोमवार को प्रथम–एलुमनी समारोह का विधिवत एवं सुसंयोजित आयोजन संपन्न हुआ. संस्थान ने प्रथम अलुमनी का आयोजन के लिए पूर्व-प्रशिक्षु और वर्तमान शिक्षकों को संस्थान में आमंत्रित किया और सभी को अपने- अपने विद्यालयों को सृजनात्मक बनाये जाने वाले कार्यों और अनुभव साझा करने के अवसर प्रदान किये. अलुमनी ने संस्थान में हुए सकारात्मक परिवर्तनों को सराहा. समारोह का शुभारंभ सम्माननीय प्राचार्य डॉ सरिता शर्मा, वरीय व्याख्याता डॉ विरेंदर कुमार सिंह,संस्थान के सभी व्यखाताओं और एचपीपी आई के राज्य समन्वयक और डाइट समन्वयक मुज्जफ़रपुर अश्वनी पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ सरिता शर्मा ने कहा कि संस्थान की शैक्षिक परंपरा को समृद्ध बनाने एवं भोजपुर जिले को निपुण बनाने में पूर्व प्रशिक्षुओं जो की वर्तमान में शिक्षक हैं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शिक्षक–एलुमनी का यह मंच भावी पीढ़ियों को प्रेरणा तथा मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. संस्थान के वरीय व्याख्याता डॉ विरेंदर कुमार सिंह ने बताया की ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल के द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है.जहां हम अपने एल्यूमनी शिक्षकों को एक मंच पर लाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमारे सामने साझा करने का अवसर प्रदान किये हैं. कार्यक्रम के दौरान कई पूर्व छात्रों ने वर्तमान में शिक्षक के रूप में उनके द्वारा किये गये कार्यों के अनुभवों को संयत एवं औपचारिक शैली में साझा किया. उन्होंने छात्र-हित में संचालित गतिविधियों, शिक्षण-पद्धतियों तथा संस्थान में व्यतीत किए गए अपने कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.सेशन की कुछ खास मुख्य बातें: कृष्ण कुमार यादव (नेट पटना) ने भविष्य की विद्यालय नीतियों और पाठ्यक्रम सुधार को बनाने में एलुमनाइ के अनुभवों के महत्व पर ज़ोर दिया. चंद्रपाल ग्रवेल ने एचपीपीआइ (एचपीआइ) के साथ सहयोग और अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा किये. संजय कुमार साहू एचपीआइ राज्य समन्वयक, बिहार और अश्विनी पांडे डायट समन्वयक मुजफ्फरपुर ने स्टेम और पैरेलल एकेडमिक सेशन को एलुमनी के प्रयोग करने के लिए अवसर प्रदान किया. सभी प्रतिभागियों को अंत में सर्टिफिकेट दिया गया और विनीत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन की उद्घोषणा की. कार्यक्रम में संस्थान के सभी व्याख्याता डॉ. अरविंद कुमार,राधा कुमारी,स्मिता कुमारी,ज्योति किरण,रेखा कुमारी, एडमिन कसलटेन्ट दिव्या कुमारी एवं विकास नैन सम्मिलित एचपीपीआइ से डॉ. हर्षवर्धन, अभिषेक कुमार मोनू, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, पूजा कुमारी आदि सम्मिलित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

