आरा. बाढ़ को लेकर तीन प्रखंडों के 85 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश डीइओ ने सभी बीइओ को दिया है. बाढ़ से प्रभावित विद्यालय सात से नौ अगस्त तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा है कि जिन विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, वहां के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को छात्र-शिक्षक अनुपात के मद्देनजर प्रखंड अंतर्गत अन्यत्र विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए संबंध करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं बाढ़ से वर्तमान विद्यालयों के अतिरिक्त यदि अन्य कोई विद्यालय प्रभावित होते हैं तो ऐसी स्थिति में अविलंब उन विद्यालयों की सूची डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बंद किये गये विद्यालयों में शाहपुर के आठ, आरा के 13, बड़हरा के 60 एवं बिहिया के चार विद्यालय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

