8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगेहाथ गिरफ्तार

विशेष निगरानी इकाई टीम ने मंगलवार की दोपहर की कार्रवाईजन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पंचायत सचिव ने मांगी थी रिश्वत

आरा.

विशेष निगरानी इकाई टीम ने मंगलवार को आरा सदर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार की दोपहर विशेष निगरानी इकाई टीम ने पंचायत सचिव को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. उक्त पंचायत सचिव के द्वारा रिश्वत की यह रकम जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली जा रही थी.

जानकारी के अनुसार आरोपी शेखपुरा जिले के शेखपुरा थाना क्षेत्र के कुसुम्मा गांव निवासी जयराम प्रसाद का पुत्र जितेंद्र प्रसाद है. वह आरा सदर प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है. इसके अतिरिक्त वह पिरौटा पंचायत के प्रभार में भी था. इधर, (पूर्वी चंपारण) मोतिहारी जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के गौरे गांव निवासी स्व. नंदलाल सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उनके संबंधी मीना कुमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी देव कुमार सिंह की पत्नी है.उनका मायका उसी थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव में है. उनके द्वारा 11 सितंबर 25 को जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शपथ पत्र बनाकर दौलतपुर पंचायत के पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद को दिया गया था. 4 अक्टूबर को आरा सदर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय में रिसीव कराया गया था. उसी समय से पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद द्वारा उनके संबंधी मीना कुमारी से बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. रिश्वत नही देने पर उन्हें विगत चार महीना से जन्म पत्र बनाने को लेकर टालमटोल किया जा रहा था. जिसके बाद मीना कुमारी के संबंधी नवीन कुमार सिंह द्वारा सोमवार को विशेष निगरानी इकाई टीम में पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई टीम ने मामले का सत्यापन करते हुए मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय पहुंची और दस हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद को रंगेहाथ दबोच लिया. वही विशेष निगरानी इकाई टीम के उपाधीक्षक चंद्रभूषण ने बताया कि (पूर्वी चंपारण) मोतिहारी जिला निवासी नवीन कुमार सिंह द्वारा पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद के खिलाफ उन्हें लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदन में उनके द्वारा बताया गया था कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. उसके बाद मामले का सत्यापन किया गया और मामला सत्य पाया गया. उनके नेतृत्व में एक धावा दल बनाया गया और आरा सदर प्रखंड कार्यालय से पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद को दस हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि सोमवार को शिकायतकर्ता नवीन कुमार सिंह द्वारा उसकी लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई थी. आवेदनकर्ता द्वारा यह भी आरोप लगाया गया था कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पर बीस हजार रुपये राशि रिश्वत रूप में मांगी गई थी और पंचायत सचिव द्वारा कहा गया था कि यह पैसा मैं पूरा नहीं लूंगा. इसमें से प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी देना पड़ता है. वही उपाधीक्षक चंद्रभूषण ने बताया कि अनुसंधान के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel