पीरो.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रात्रि पहर घर में घुसकर एक 42 वर्षीया विधवा महिला से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की ओर से पीरो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रात्रि में महिला अपने घर में सो रही थी और उसके बच्चे छत पर सो रहे थे.इसी दौरान रात्रि करीब एक बजे नामजद आरोपित दीवाल फांद कर घर में घुस गया और महिला का मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान किसी तरह महिला ने शोर मचाया, तो उसका एक पुत्र छत से उतर कर नीचे आया. तब आरोपित घर के छज्जे के सहारे बाहर भाग गया. महिला काफी गरीब और पिछड़े समुदाय से आती है. जबकि आरोपित दबंग बताया जाता है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अभी तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

