16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षोल्लास के साथ मना वंदे मातरम् का 150वां वर्षगांठ

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में हुआ कार्यक्रम

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में बुधवार को ‘वंदे मातरम् के 150वें वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग में देशभक्ति का रंगारंग माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो कुंदन कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ चिंटू, डॉ मनोज कुमार एवं शोधार्थी ज्योति प्रकाश, आकिब मुर्तजा, अमन कुमार, विनोद यादव एवं अन्य शोधार्थी एवं छात्रों ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ गीत का सामूहिक गायन किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके राष्ट्र जागरण में योगदान और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर विभाग में एक क्विज कॉन्टेस्ट भी आयोजन किया गया तथा मिठाइयां वितरित की गयीं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जेआरएफ आकिब मुर्तजा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में हुआ कार्यक्रमफोटो नंबर-8 – वंदे मातरम्’ का 150वां वर्षगांठ मनाते लोग. आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में बुधवार को ‘वंदे मातरम् के 150वें वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग में देशभक्ति का रंगारंग माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो कुंदन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ चिंटू, डॉ मनोज कुमार एवं शोधार्थी ज्योति प्रकाश, आकिब मुर्तजा, अमन कुमार, विनोद यादव एवं अन्य शोधार्थी एवं छात्रों ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ गीत का सामूहिक गायन किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके राष्ट्र जागरण में योगदान और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर विभाग में एक क्विज कॉन्टेस्ट भी आयोजन किया गया तथा मिठाइयां वितरित की गयीं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जेआरएफ आकिब मुर्तजा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel