आरा.
पिरौटा गांव में छठ घाट पर भोजपुरी के चर्चित दुगोला गायक कमलबास कुंवर तथा अरविंद सिंह अभियंता के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुर-बक्सर के एमएलसी राधाचरण सेठ, जनप्रतिनिधि सूरजभान सिंह व राजद नेता सोनू राय, बच्चा दुबे ने कलाकारों को सम्मानित कर किया. संचालन मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने किया. सभी आगंतुक अतिथियों को माता की चुनरी तथा बुके देकर सम्मानित किया गया. काफी दूर-दूर से लोग कार्यक्रम को देखने हेतु आये हुए थे. अध्यक्षता पिरौटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राय ने की. अखिलेश बाबा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा छठ पूजा समिति के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग था. इसमें मुख्य रूप से गुड्डू राय़, भट्टू यादव, शिवकुमार यादव, अमरनाथ यादव, सुनील यादव, राजनाथ यादव सहित काफी संख्या में लोग सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

