आरा.
नवादा थाने की पुलिस ने सोने की तस्करी का खुलासा करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सौ-सौ ग्राम के सोने के पांच बिस्किट बरामद किये गये हैं. उसके पास से एक लाख 40 हजार रुपये और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव निवासी रामनरेश पांडेय है. गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव में इसका ससुराल है. उसे मंगलवार को नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक गली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार नेपाल के वीरगंज से तस्करी कर नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित एक आभूषण दुकानदार को सोने की बिस्किट बेचता था. पूछताछ में तस्कर द्वारा आरा के आभूषण दुकानदार को बिस्किट बेचने के लिए आने की बात भी स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन और तस्करी गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. साथ ही आभूषण दुकानदार की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राज ने बुधवार को सोने के पांच बिस्किट के साथ तस्कर की गिरफ्तारी की पुष्टि की. इस मामले में नवादा थाने के दारोगा अविनाश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसमें गिरफ्तार तस्कर के अलावे नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के पास स्थित भारत भूषण ज्वेलर्स के मालिक मुन्ना जी को आरोपित किया गया है. रक्सौल सीमा के रास्ते बिहार में घुसने के बाद बस से पटना होते आरा पहुंचा सोना तस्कर बक्सर निवासी राम नरेश पांडेय द्वारा रक्सौल सीमा के रास्ते सोने की तस्करी की जा रही है. नेपाल के वीरगंज में सोना खरीदने के बाद तस्कर रक्सौल में सीमा पार कर बिहार घुसने के बाद पटना होते बस से आरा पहुंचता है. उसके द्वारा पूर्व में भी आरा के गोपाली चौक स्थित भारत भूषण ज्वेलर्स के मालिक मुन्ना जी को तस्करी का सोना बेच चुका है. पूछताछ के दौरान तस्कर द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गयी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में तस्कर राम नरेश पांडेय ने बताया कि उसने 29 नवंबर को नेपाल के वीरगंज से सोने की बिस्किट खरीदी थी. उसके बाद रक्सौल सीमा पार कर बिहार में प्रवेश किया और बस से पटना पहुंचा. वहां से वह अपने ससुराल कायम नगर आया था. बुधवार की सुबह करीब सात बजे वह सोने की बिस्किट देने आरा के गोपाली चौक स्थित भारत भूषण ज्वेलर्स आया था, लेकिन भारत भूषण ज्वेलर्स के मालिक द्वारा दोपहर बारह बजे बुलाया गया. उसके बाद वह करमन टोला आ गया था. बहरहाल पुलिस तस्कर और आभूषण कारोबारी की सांठगांठ की छानबीन कर रही है. उसके लिए तस्कर के मोबाइल की भी जांच की जा रही है.संदिग्ध स्थिति में शख्स के घुमने की सूचना पर पहुंची पुलिस और जांच में मिले सोने के बिस्किट पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि करमन टोला पेट्रोल पंप के पास एक शख्स संदिग्ध स्थिति में इधर-उधर घूम रहा है. उस आधार पर दारोगा अविनाश कुमार और दीपक करमन टोला पहुंचे. अबतक दिवा गश्ती दल में निकले दारोगा बासुदेव पासवान भी पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे. सूचना के सत्यापन के दौरान पुलिस टीम पेट्रोल पंप के पास मोहन सिंह की गली में पहुंची, तो संदिग्ध स्थिति में घूम रहा शख्स दिखा. पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू की गयी, तो वह भागने की कोशिश करने लगा. शुरू में तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा. नाम और पता भी गलत बता रहा था, लेकिन तलाशी लेने के दौरान उसकी पैंट की जेब से सिल्वर फाइल में लपेट कर रखे गये सौ सौ ग्राम के सोने के पांच बिस्किट बरामद किये गये. दूसरी जेब से करीब एक लाख 40 हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद किया गया. बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा तस्करी के लिए आरा आने की बात स्वीकार की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

