आरा. धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार की रात रास्ते में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर मारपीट हो गयी. इस घटनाक्रम में बाप-बेटे समेत आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के घायलों में सलेमपुर गांव निवासी रामाकांत यादव, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री छोटी कुमारी, पिता जिउत यादव और भतीजी नेहा कुमारी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से रामाशंकर यादव तथा उनके दो पुत्र अजय यादव और संजय यादव घायल हुए हैं. अजय यादव का कहना है कि रामाकांत यादव ने रास्ते में ही गाय का नाद रखा है और वहां गाय बांधी जाती है, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है. जब उन्होंने नाद हटाने की बात कही, तो इसी बात पर तीनों बाप-बेटों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गयी. उधर, रामाकांत यादव का आरोप है कि उनके पट्टीदार लगातार गाय के नाद के पास कचरा फेंकते थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो शुक्रवार सुबह ही उनके सिर पर खंती से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका कहना है कि शाम तक मामला शांत हो गया था, लेकिन रात में रामाशंकर यादव का पुत्र अजय अपने परिवार के साथ उनके घर आया और दोबारा हमला कर सभी पर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद की छानबीन जारी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

