12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता हर एक मतदाता के घर जाकर उनका नाम वोटर लिस्ट से जोड़वाये : राजद

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजद ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आरा.

निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल, भोजपुर ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. यह शिविर राजद के प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष एकराम आलम ने किया. इस शिविर में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश से आये वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभागियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विभिन्न तकनीकी और लोकतांत्रिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में इ सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव प्रमोद राम, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, लाल बाबू राय सहित कई नेताओं ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को इस अभियान में सक्रिय और सतर्क रहने का आह्वान किया. उन्होंने अपील की कि अगले 10 दिनों तक हर कार्यकर्ता एक एक मतदाता के घरों तक जाये और उनसे इस अभियान पर संवाद स्थापित कर उनके नाम को मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर जुड़वाये. पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय ने कहा कि वर्तमान नीतीश-मोदी गठबंधन की सरकार जानबूझकर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रच रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ गंभीर षड्यंत्र बताते हुए कहा कि राजद का प्रत्येक कार्यकर्ता इस जनविरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष करेगा. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष आशा पासवान, नंदकिशोर सिंह, मंटू शर्मा, प्रो. सियाराम राय, शिव प्रसन्न यादव, भोला खान, भीम कुमार, शैलेंद्र राम, विनोद चंद्रवंशी, राम ईश्वर यादव, उपेंद्र सिंह, प्रभु राय, मदन राय, शिव कुमार शर्मा, धनजीत यादव, सुभाष यादव, भुनेश्वर यादव, सुहैल खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel