पीरो. हटाये गये अतिक्रमण के बाद विस्थापित हुए फुटपाथी दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने दुकानदारों की रोजी-रोटी के लिए सही स्थल चयन करने का अनुरोध किया. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ ने फुटपाथी दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे, जिन्होंने शहर के अंतिम छोर पर दुकान लगाने के प्रस्ताव को अस्वीकार्य बताया. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद एसडीओ ने चर्चा कर शहर के आरा रोड में शिवम स्वीट्स के समीप से गांधी चौक तक फुटपाथी दुकान लगाने का प्रस्ताव रखा. इसके अलावा इब्राहिमपुर के पास के दुकानदारों के लिए बीएसएस काॅलेज के समीप सड़क किनारे और अन्य दुकानदारों के लिए पुराने स्टेशन रोड में कुछ चिन्हित स्थान सुझाये गये. एसडीओ ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए पर्याप्त और व्यावहारिक स्थल चयन की कवायद स्थानीय प्रशासन कर रहा है. उन्होंने मुख्य सड़क पर दुकान लगाने से मना किया और कहा कि ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीओ लखेंद्र कुमार, नगर परिषद के टाउन प्लानर, स्वच्छता पदाधिकारी, कई राजनीतिक कार्यकर्ता और फुटपाथी दुकानदार शामिल थे. स्थानीय प्रशासन का लक्ष्य व्यवस्थित और सुरक्षित स्थलों पर फुटपाथी दुकानों की स्थापना कर शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारू बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

