11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत, शास्त्र व भगवंत ये परीक्षा के विषय नहीं होते : अयोध्यानाथ

श्री हनुमान मंदिर बड़ी मठिया के प्रांगण में चल रहे महायज्ञ में चल रहे कथा में पहुंच रहे श्रद्धालु

आरा.

श्री हनुमान मंदिर बड़ी मठिया के प्रांगण में अनवरत चल रहे एकादश दिवसीय सवा करोड़ श्रीराम नाम जप अनुष्ठान महायज्ञ सह साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन श्रद्धा, भक्ति और ज्ञान की अद्भुत त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है.

इस पावन आयोजन की अध्यक्षता मंदिर के महंत परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्य अयोध्यानाथ स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हो रहा है. बुधवार की श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य अयोध्यानाथ स्वामी जी महाराज ने अजामिल उद्धार प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि “संत, शास्त्र और भगवंत को तर्क अथवा परीक्षा के दायरे में नहीं बांधा जा सकता. ये श्रद्धा और अनुभूति के विषय हैं. कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि अजामिल जैसा पतित व्यक्ति भी केवल भगवान के नाम स्मरण से मुक्त हो गया. यह प्रसंग इस सत्य को स्थापित करता है कि नाम, भक्ति और संत-संग मनुष्य को पतन से उबारकर मोक्ष की ओर ले जाते हैं. संत न स्वयं को प्रमाणित करते हैं, न भगवंत किसी परीक्षा के मोहताज होते हैं; शास्त्र भी तर्क से नहीं, आस्था से हृदय में उतरते हैं. पूरे यज्ञ परिसर में श्रीराम नाम जप की दिव्य ध्वनि, श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा और संतों के सान्निध्य से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. अब तक लाखों श्रद्धालु श्री ठाकुर जी, श्री हनुमान जी एवं श्री शिव जी के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं. आयोजन के अब केवल दो दिन शेष हैं, जिनमें श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. 25 दिसंबर की सायंकाल को यज्ञ के मंगलमय अवसर पर परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज का दिव्य आगमन हो रहा है. 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक विशेष कथा प्रवचन होगा तथा पूर्णाहुति के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने में निवर्तमान महंत रामकिंकर दास जी, कवि स्वामी, संजय स्वामी, मल्लू बाबा, बिट्टू सिंह, दीपक तिवारी, वीरेंद्र दुबे, अधिवक्ता अरविंद तिवारी, बिनोद प्रसाद, पप्पलू सोनी, दीपक केशरी, दिलीप चौरसिया, अरविंद पांडे, गोलू बाबा, राहुल जी, करिया सेठ, एसपी सिंह, कन्हैया सेठ, सोनू राय सहित अनेक श्रद्धालु व सेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. आरा में आज होगा वैष्णव भक्तों का महाकुंभ जगद्गुरु वल्लभाचार्य स्वामी श्री द्वारकेश लाल जी महाराज का भव्य शुभागमन इसी क्रम में कल आरा की पावन धरती पर एक और ऐतिहासिक आध्यात्मिक क्षण साकार होने जा रहा है. वैष्णव चतु:सम्प्रदाय के अंतर्गत श्री वल्लभाचार्य सम्प्रदाय (पुष्टिमार्ग) के प्रमुख आचार्य, अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु वल्लभाचार्य स्वामी श्री द्वारकेश लाल जी महाराज का कल प्रातः 9 बजे श्री हनुमान मंदिर, बड़ी मठिया में भव्य शुभागमन होगा. श्रीनाथद्वारा (राजस्थान) स्थित मूल पीठ से पधार रहे महाराज श्री के साथ उनका समस्त परिवार एवं गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से पधारे विशिष्ट वैष्णव भक्त भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर श्रद्धालु उनके दर्शन, सत्संग एवं आशीर्वचन का लाभ प्राप्त करेंगे। तीन राज्यों के भक्तों की सहभागिता से आरा में लघु भारत का अद्भुत दृश्य परिलक्षित होगा. स्थानीय आयोजकों ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी जीवंत उदाहरण बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel