दारोगा पुत्र समेत दो को चाकू मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
25 Jan, 2026 6:13 pm
विज्ञापन

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को पकड़ा, रिहास्कूल के प्राचार्य लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार की सुबह प्रार्थना के दौरान दारोगा पुत्र समेत दो को चाकू मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चाकू मारने का आरोपित 10वीं कक्षा के छात्र पर लगाया गया है. इस मामले में डीएवी स्कूल के प्राचार्य शशि शेखर सिंह के द्वारा विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में शशि शेखर सिंह द्वारा कहा गया है कि 24 जनवरी की सुबह स्कूल के शिक्षकों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी की प्रार्थना के लिए जाते समय टाउन थाना क्षेत्र के शिवपुरी आनंद नगर निवासी एक छात्र द्वारा सपना सिनेमा मोती टोला निवासी राकेश कुमार सिंह एवं नवादा थाना क्षेत्र के चूड़ी गली निवासी आदित्य कुमार सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. इसके बाद वहां उपस्थित शिक्षकों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सदर अस्पताल लाया गया. बता दें कि शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार की सुबह इंस्टाग्राम पर हुए विवाद को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के महाराजा गांव निवासी सह बिहार पुलिस के दारोगा राकेश कुमार सिंह के 15 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह एवं टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोती टोला निवासी आदित्य कुमार सिंह को स्कूल के ही छात्र द्वारा चाकू मार दिया गया था, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से दारोगा पुत्र आदित्य कुमार सिंह को पटना रेफर कर दिया गया था. प्राथमिकी दर्ज उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर दिया है एवं उक्त चाकू को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




