10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकू से गोद कर युवक की हत्या, पिता गंभीर

पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के क्रम में गंभीर रूप से घायल पुत्र की मौत गयी. वहीं पिता की स्थिति गंभीर है. मृतक 35 वर्षीय मो हसीब, पिता मो हबीब रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 02 फारबिसगंज का निवासी है.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मो हसीब व मो हबीब मजदूरी कर पैदल घर जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही दोनों रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 03 निवासी रहमतुल्लाह के घर के समीप पहुंचे आरोपितों ने विवाद शुरू कर दिया. इसमें विवाद इतना बढ़ गया कि विरोधियों ने पिता-पुत्र को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मो हसीब का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं पूर्णिया से कटिहार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मो हसीब की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पिता का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि आदित्य किरण, अनि राजनंदनी सिन्हा, राजा बाबू पासवान सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे व मृतक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्राथमिकी दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार

ममाले में गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय मो हबीब ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सात लोगों मो रिजवान उर्फ दिलनवाज, मो राशिद दोनों पिता रहमतुल्लाह, रहमतुल्लाह पिता मो हुसैन, रुखसाना खातून पति रहमतुल्लाह चारो साकिन रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 03 निवासी व मो छोटू, मोजम दोनों पिता मो नुरो, मो दिलखुश पिता मो फारुख साकिन रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 थाना फारबिसगंज निवासी को आरोपित बनाया है. घटना के कुछ ही देर के बाद फारबिसगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपितों में से दो मो राशिद पिता रहमतुल्लाह व रुखसाना खातून पति रहमतुल्लाह को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों आरोपित मां-बेटा है. अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel