22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहित्यकार व चित्रकार को किया सम्मानित

लोगों ने दोनों व्यक्तियों को सम्मानित होने पर दी बधाई

फारबिसगंज. स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी के संचालन में साहित्यकार चित्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर साहित्यकार प्रोफेसर समरेंद्र प्रसाद देव व चित्रकार गोकुल मिश्रा को मुख्य अतिथि पूर्व बीइओ प्रमोद कुमार झा, अध्यक्ष हेमंत यादव, संस्थापक विनोद कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, गजलकार दिलीप समदर्शी, पूर्व प्राचार्य हरि शंकर झा के द्वारा अंगवस्त्र, साहित्यिक पुस्तकें आदि प्रदान कर व माला पहना कर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने दोनों व्यक्तियों को सम्मानित होने पर बधाई व शुभकामना दी. इस अवसर पर मुख्य रूप से धनु कुमार मिश्र, हरि नंदन मेहता, शिव नारायण चौधरी, पलक धारी मंडल, सुनील दास, रघुनंदन मंडल , मनीष राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

…..

राम जानकी धर्मशाला में विवाह पंचमी का आयोजन

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी धर्मशाला में सोमवार को राम जानकी विवाह को लेकर अन्य वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम जानकी विवाह का आयोजन किया गया. मान्यता अनुसार मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को हीं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम व जनक नंदिनी माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था. इस अवसर पर राम जानकी धर्मशाला समिति ने प्रभु श्री राम व माता जानकी की झांकी भी निकाली गई. झांकी मुख्य चौक, प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क के रास्ते बस्ती होकर राम जानकी धर्मशाला पहुंचा. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं जहां विवाह गीत गाती रहीं तो बाराती के रूप में युवाओं का हुजूम साथ बज रहे विवाह संगीत की धुन पर झूमते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel