10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काली मंदिर में एक सदी से हो रही पूजा

यहां दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

कुर्साकांटा. काली मंदिर कुर्साकांटा जहां लगभग एक सौ वर्षों से दीपावली के मौके पर प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जा रही है. जानकारी के अनुसार स्थानीय दिवंगत बुझावन साह ने लगभग सौ वर्ष पूर्व कच्ची घर में काली मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हुई. जो कालांतर में तत्कालीन पूर्णिया के चंपानगर के राजा रामानंद सिंह के देखरेख में पूजा-अर्चना होती रही. लेकिन जब राजतंत्र खत्म हुआ तो स्थानीय लोगों के सहयोग से ऐसे तो प्रतिदिन पूजा अर्चना होती है. लेकिन दिवाली पर्व के मौके पर विशेष रूप से पूजा अर्चना के साथ मेले का आयोजन किया जाता रहा है. आयोजक समिति के योगी साह ने बताया कि मंदिर के निर्माता बुझावन साह के बाद उसका पुत्र प्रयाग साह के नेतृत्व में घास फूस के मंदिर को हटाकर ईंट का दीवार के साथ ऊपर टीन का छत्ती में काली मां को स्थापित किया गया. लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर को विस्तृत रूप दिया गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का भव्य निर्माण किया गया. जिसमें विद्या की देवी मां सरस्वती, देवों के देव महादेव के साथ धन की देवी लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel